मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
तेजरफ्तार पिकअप ने गौ माताओं को कुचला पिकअप पलटी पाँच गौ माताओं की मौत ड्राइवर घायल

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत एन.एच 39 ओवरब्रिज बमीठा पर तेज रफ्तार पिकअप ने फोरलेन पर बैठी गोमाताओ को कुचला पाँच गौमाताओं की मौके पर मौत पिकअप चालक घायल। फोरलेन वाले आवारा पशुओं को फोरलेन से भगाने में नाकाम है आये दिन इन मवेशियों से फोरलेन पर चलने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे वाहन मे चलने वाले यात्रियों की जाने मवेशियों के साथ जा रही हैं घटना सुबह 5 बजे की।
(अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)