मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
चंद्रनगर चौकी थाना बमीठा पुलिस ने 55 लीटर अवैध शराब की जप्त
छतरपुर पुलिस के नशा विरुद्ध अभियान के तहत की गई कार्यवाही

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत चंद्रनगर चौकी पुलिस ने रोड़ पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम सूरजपुरा में खेत के सुखी फसल में दबी अवैध शराब की जप्त मुखबिर द्वारा मिली थी सूचना।
चंद्रनगर चौकी थाना बमीठा पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस को 55 लीटर अवैध शराब खेत की सूखी घास में दबी मिली। चंद्रनगर चौकी बमीठा पुलिस ने 41 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब जप्त कर 34(2) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की है अवैध शराब में 305 क्वाटर मात्रा 55 लीटर सनी कंपनी की शराब जप्त कर कार्यवाही की है। बमीठा थाना निरिक्षक पुष्पक शर्मा, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मोहर सिंह सिकरवार एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।
(रिपोर्टर-अशोक नामदेव बमीठा,खजुराहो)