स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता रैली तथा जन जागरूकता अभियान का आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान

सागर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली तथा राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय मध्य प्रदेश शासन भोपाल के मार्गदर्शन अनुसार महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० घनश्याम भारती तथा सुश्री आकृति खरे के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 150 स्वयंसेवकों की सहभागिता रही। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात शिक्षकों तथा स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० घनश्याम भारती ने अपने उद्बोधन में कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना इस कार्यक्रम का मूल ध्येय है।
डॉ० भारती ने कहा कि इस स्वच्छता कार्यक्रम से युवाओं में परिवार, समाज तथा संस्था को स्वच्छ बनाने की कला विकसित होती है। साथ ही स्वयं स्वच्छ तथा निर्मल रहने का संदेश मिलेगा। यह अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम अधिकारी सुश्री आकृति खरे ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें स्वयं स्वच्छ रहकर स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। डॉ० कलसिंह पटेलिया ने स्वयंसेवकों को अच्छे स्वास्थ्य हेतु पोषण आहार लेने की बात कही।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० मेघा सिंह, ममता अहिरवार, रजनी चौदहा, श्री शरद चौबे, श्री रोशन यादव, स्वाति जैन,सुरभि सोनी के साथ महाविद्यालय के अन्य शिक्षक, कर्मचारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कई स्वयंसेवक उपस्थित थे।
(गढ़ाकोटा रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल)