कलेक्टर ने आवेदक को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपकर दिवंगत शासकीय सेवक को दी श्रद्धांजलि
एक माह के अंदर जिला पंचायत सीईओ द्वारा दी गई नियुक्ति

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिले में श्रद्धांजलि के तौर पर दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनो को अनुकंपा नियुक्ति देने की तत्काल प्रक्रिया की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में छतरपुर जिला प्रशासन अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करने में उदाहरण बनकर उभरा है। जहाँ नई ऊर्जा और सकारात्मक संकल्पों की राह से अनुकंपा नियुक्ति की उम्मीद लगाए चेहरों पर खुशियां बिखर रहीं हैं।
मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी कर दिवंगत शासकीय सेवक छुट्टन रैकवार वाहन चालक जिला पंचायत छतरपुर इनका 30 अगस्त 2024 को शासकीय सेवा में रहते स्वर्गवास हो गया था। शासन के नियमानुसार इनके पुत्र सुरेश रैकवार को भृत्य के पद पर जिला पंचायत छतरपुर में अनुकंपा नियुक्ति दी है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल द्वारा आवेदक को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार उपस्थित रहीं। जिला प्रशासन द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया को बहुत ही आसान किया गया है, जिससे आवेदकों को बहुत ही कम समय में अनुकंपा नियुक्ति मिल रही है। इसके पूर्व भी कलेक्टर श्री जैसवाल द्वारा 7 आवेदकों को पटवारी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।