मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
धार्मिक स्थल, भीड़भाड़ वाले इलाके और सार्वजनिक स्थलों पर छतरपुर पुलिस की नजर तेज, पुलिस की कई टीमें इलाके में उतरीं
महिला सुरक्षा को लेकर SP के कड़े निर्देश, असमाजिक तत्वों की त्वरित जांच और कार्यवाही के निर्देश, क्रिमिनल रिकॉर्ड धारी अपराधियों की सघन जांच

मध्यप्रदेश। छतरपुर SP अगम जैन के आदेश पर सभी थाना प्रभारी अपने अपने इलाकों में रोज शाम को 5 से रात 11 बजे तक कर रहे गश्त। CSP अमन मिश्रा के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी अपने इलाकों पर गश्त पर। चौक बाजार , मेला ग्राउंड, छत्रसाल चौराहे और बस स्टैंड इलाके में कोतवाली TI अरविंद कुजूर ,पन्ना नाका , सागर रोड, देरी रोड, सटई रोड पर सिविल लाइन TI बाल्मिकी चौबे, ट्रांसपोर्ट नगर और नौगांव रोड पर ओरछा रोड TI पुष्पेंद्र यादव।