कार और मोटरसाइकिल की टक्कर दो की मौत

सागर। नरयावली थाना क्षेत्र के सागर-बीना मार्ग पर बेलई तिगड्डा के पास मंगलवार दोपहर 3:00 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
कार सागर से खुरई की ओर जा रही थी। वहीं मोटरसाइकिल सवार दो लोग जरुआखेड़ा से सागर की ओर आ रहे थे। तभी बेलई तिगड्डा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर। सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर मोटरसाइकिल से जा टकराई। और पलट गई हादसे में मोटरसाइकिल सवार। जगदीश पिता बहादुर पटेल निवासी गडौलापुरा की मौके पर मौत हो गई। तो वहीं प्रकाश पिता राम प्रकाश निवासी जरुआखेड़ा गंभीर घायल हो गए। https://youtu.be/Di3b6zGe_cQ?si=Cgmn9mno8trEzjtB
वही कार में चार लोग सवार थे। जिसमें से एक की मौत हो गई। तीन घायल हो गए हैं। वहीं सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सागर जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। और मामले को जांच में लिया।