मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा के पीछे युवक ने फाँसी लगाई मौत

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा भण्डारे के पीछे 27 वर्षीय युवक राम प्रसाद पिता कंछेदी लोधी गरसम हरैया तहसील विजयगढ़ जिला कटनी म प्र ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली चौकी प्रभारी बागेश्वर धाम यादव एस आई को सुबह सूचना मिली चौकी प्रभारी ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए राजनगर भेजा पुलिस की विवेचना जारी।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)