उत्तरप्रदेश

नशा मुक्त महोबा- मांसाहार मुक्त महोबा- खुशहाल महोबा के लिए 24 घंटे का श्री अखंड दुर्गा चालीसा पाठ संपन्न

भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

उत्तरप्रदेश। नशा मुक्त महोबा- मांसाहार मुक्त महोबा- खुशहाल महोबा चरित्रवान चेतनावान समाज के निर्माण हेतु भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ सुदामा वाटिका कबरई में दिव्यता पूर्वक संपन्न किया गया।

24 घंटे से चल रहे अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ के समापन में गुरुवर श्री व मांँ के ओजस्वी जैकारे क्रमशः कु. गोमती प्रजापति व कु. अंजली प्रजापति द्वारा लगवाये गयेे। तत्पश्चात समापन बेला की दिव्य आरती संपन्न की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी माँ भक्तों को कु. अंजली रैकवार ने गुरुवर श्री के द्वारा प्रदत्त साधना क्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी ने कहा कि आज समाज कितना गिर चुका है नशा के कारण छोटी छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है कितने बच्चे अनाथ हो रहे हैं कितने घर बर्बाद हो रहे है। भगवती मानव कल्याण संगठन की सरकारों से आग्रह है कि नशे को पूर्णतः से बंद करें अन्यथा परमपूज्य गुरुवर श्री की चेतना तरंगों से कोई बच नहीं सकता।

आपने 10/11/12 अक्टूबर को सिद्धाश्रम धाम में होने वाले संकल्प साधना शिविर में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया और महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए आपने कहा कि जनजागरण के क्रमों में अधिक गति प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जिससे गुरुवर श्री की विचारधारा को जन जन तक पहुँचा सके और घर घर में माँ की ज्योति जले।

भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला प्रभारी रामबाबू श्रीवास नेउपस्थित सभी माँ भक्तों का आभार व्यक्त किया। और कहा नवरात्रि के पावन पवित्र दिनों में माँ की अधिक से अधिक साधना करें नशामुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान चेतनावान जीवन जिएं। बलि प्रथा से दूर रहें।कार्यक्रम का संचालन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री बाबूलाल प्रजापति जी द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। इस अवसर अखिलेश, डा .कुमार , कुलदीप, कौसल, हीरालाल, रामेश्वर, श्वेता, सुनील, पूरन, राकेश, राजबहादुर, सोनू, जगदीश, कुसुम, रामफल, पुष्पेन्द्र, पार्वती, आदि सैकड़ों माँ भक्तों ने साधना का लाभ प्राप्त करते हुए शक्ति जल प्रसाद प्राप्त किया।

(महोबा ब्यूरो अखिलेश कुमार शिवहरे)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button