मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
ब्रेकिंग न्यूज: ट्रक ने 2 दर्जन से अधिक गायों को रौंदा 20 की मौत
फोर लाइन पर गायों को रौंदने वाले ट्रक को ओरछा रोड पुलिस ने पकड़ा

छतरपुर। फोर लाइन पर गायों को रौंदने वाले ट्रक को ओरछा रोड पुलिस ने पकड़ा, टक्कर में लगभग 20 गायों की हुई मौत कुछ गाय हुई थी घायल, पुलिस ने ट्रक चालक को भी किया गिरफ्तार, रात्रि में झांसी खजुराहो फोरलेन पर कैडी ब्रज के समीप हुआ था हादसा, पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मृत गायों को नगर पालिका की टीम से उठवाया, टक्कर मारने वाले वाहन और चालक के खिलाफ ओरछा रोड पुलिस ने किया मामला दर्ज।











