पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता की उपस्थिति में मंगलवार को जियावन थाने में कैम्प लगाकर आयोजित की जायेगी जनसुनवाई

मध्यप्रदेश। सिंगरौली जिले में आने वाले मंगलवार दिनांक 29.10.2024 को अनुभाग देवसर के जियावन थाने में कैम्प लगाया जाकर ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। यह निर्णय पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने इसलिए लिया ताकि ऐसे ग्रामीण जन जो मुख्यालय बैढ़न से ज्यादा दूरी होने की स्थिति होने पर अपनी शिकायतों को लेकर उपस्थित नहीं हो पाते हैं, और अपनी बातें पुलिस अधीक्षक तक नहीं पहुंचा पाते हैं, उनके लिए पुलिस अधीक्षक स्वयं कैम्प लगाकर शिकायतों को प्रत्यक्ष रूप से सुनेंगी।
पुलिस अधीक्षक महोदया ने जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहुल कुमार सैयाम, थाना प्रभारी जियावान, थाना प्रभारी सरई , थाना प्रभारी लंघाडोल एवं अनुभाग अंतर्गत आने वाली समस्त चौकी के प्रभारीगणों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान किया किया जाकर वैधानिक कार्रवाही की जाएगी।