पुत्र के साथ पंहुचे पिता ने धनतेरस पर किया 41वा रक्तदान पूर्ण

छतरपुर। त्योहारों के इस सीजन में जँहा आम-खास सभी व्यस्त है वंही नगर के ऐसे भी नागरिक है जो इन व्यस्तताओं में भी समय निकाल कर मानवीय कार्य मे पीछे नही रहते।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज हरिनारायण तिवारी जिनका ऑपेरशन रक्त की कमी से रुका हुआ था परिजनों में एक मानसिक विक्षिप्त पुत्र था ऐसे में जानकारी मिलते ही सेवा दल के आग्रह पर कई बार रक्तदानी अनुपम विलियम अपने पुत्र के साथ तुरंत ब्लड बैंक पंहुचे और अपना 41 वा रक्तदान पूर्ण किया।
इन्होंने रक्तदान करते हुए सन्देश दिया कि व्यस्तता सभी के पास रहती है पर उसमें से भी समय निकाल कर रक्तदान करना किसी की जिंदगी के लिए अनमोल है।और ऐसी ही शिक्षा मेरा पुत्र भी सीखे और अपने रक्तदान से किसी का जीवन बचाइए इसलिए अपने पुत्र के साथ मे रक्तदान करने आया हूँ। हम सभी नागरिकों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।











