खजुराहो

जिला पंचायत सीईओ ने गौशाला, छात्रावास, सीसीरोड सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया

@खजुराहो। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया ने राजनगर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत डहर्रा, ललपुर, तालगांव एवं नांद का निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ श्री अरजरिया ने ग्राम पंचायत डहर्रा में अनुसूचित जाति जूनियर छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बच्चों से छात्रावास में उपस्थिति के संबंध में चर्चा करते हुए भोजन मीनू अनुसार मिल रहा है या नही की जानकारी ली। साथ ही बच्चों से गणित विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे। उन्होंने पंचायत में निर्मित सी.सी. रोड का गुणवत्ता से संबंधित निरीक्षण किया।

सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत ललपुर में गौशाला का निरीक्षण किया गया। जिसमें 120 नग गौवंश गौशाला में मौजूद पाए गए। उन्होंने गौवंश के लिए चारा भूषा आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत तालगांव की गौशाला में 132 गौवंश उपस्थित पाए गए। जिपं सीईओ ने गौशालाओं में 3 दिन में बिजली की व्यवस्था बहाल करने एवं चारागाह विकसित कर नेपियर घास लगाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में ग्राम पंचायत नांद में मां की बगिया की हितग्राही माया आदिवासी की बगिया का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ ने पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की
जिला पंचायत सीईओ निरीक्षण उपरांत जनपद कार्यालय में पंचायतों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जनपद सीईओ राकेश शुक्ला, पंचायत समन्वयय अधिकारी, उपयंत्री, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान मनरेगा ई केवाईसी, मनेरेगा सामग्री भुगतान, प्रधानमंत्री आवास चौकर के द्वारा सत्यापन, पंचायत पोर्टल पर परिसम्पत्ति दर्ज करने एवं ग्राम पंचायतों में बकाया बिजली देयको का दो दिवस में भुगतान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सीएम हेल्पालाईन शिकायतों में 50 दिवस से अधिक एवं माह नवम्बर कि शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक बंद कराने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button