मध्यप्रदेश
देवेन्द्र जी जोशी, अपर संचालक जन संपर्क (सेवानिवृत्त) का दुःखद निधन

भोपाल। अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि स्व.श्रीनाथ जी जोशी के सुपुत्र, अमृतांश एवं अमितेश जोशी के पिता श्री देवेन्द्र जी जोशी, अपर संचालक जन संपर्क (सेवानिवृत्त) का वैकुंठवास दिनांक 30/10/24 को हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा 31/10/24 गुरुवार को निज निवास 65- A रजत विहार नर्मदा पुरम रोड भोपाल से दोपहर 3 बजे निकलेगी।