बड़ी खबर: जनसुनवाई में पेट्रोल डालकर 75 वर्षीय वृद्ध ने की आत्महत्या की कोशिश
सैनिकों ने तत्परता दिखाते हुए वृद्ध से माचिस छुडाई वृद्ध को बचाया

मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ऐसा मामला आज देखने को मिला जहां न्याय पाने के लिए कलेक्टर पार्थ जायसवाल की जनसुनवाई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 75 वर्षीय वृद्ध ने ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की आत्महत्या के प्रयास को सैनिकों ने तत्परता से रोका कलेक्टर के निर्देश पर उक्त युवक का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और उसे ऐम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया फिलहाल पूरे मामले में आत्महत्या की कोशिश करने वाले 75 वर्षीय वृद्ध राम स्वरूप उपाध्याय का कहना है कि वह अपनी समस्या लेकर दर्जनों बार जनसुनवाई में आ चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
वहीं दूसरी ओर छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल का कहना है कि वृद्ध युवक की शिकायत का परीक्षण कराया जा रहा है और उसकी समस्या के समाधान के लिए निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं कुल मिलाकर आज की इस गंभीर घटना से यह सिद्ध हो गया है कि जनसुनवाई केवल औपचारिकता मात्र बनकर रह गई है लोगों की समस्यायों का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है वहीं दूसरी ओर छतरपुर जिले में सत्ता पक्ष के 4 विधायक और एक मंत्री होने के बाबजूद लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा हैं जिससे जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही और कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है फ़िलहाल इस पूरे मामले के बाद कलेक्टर कार्यालय में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।