मध्यप्रदेशशहडोल संभागसिंगरौली

गैरकानूनी कारोबार व अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस अधीक्षक की शख्त कार्यवाही

सिंगरौली। एक नहीं अनेकों अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, घटनाओं और संभावनाओं से लबरेज सिंगरौली जिले की पहचान आज से नहीं बल्कि लम्बे समय से है। राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और शासन की नीतियों के विरुद्ध जाकर अवैध कारोबारी जिनकी मुख्य कार्यशाला भी यहां देखने को मिलती है। कुल मिलाकर यहां आपको हर वह रंग देखने को मिल जाएगा, जिसके कारण सिंगरौली इतिहास के पन्नों में अपनी जोरदार उपस्थित दर्शाता है। ऐसे जिले में पुलिस कप्तान की कमान सम्हालने वाली श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने सिंगरौली जिले में कानून व्यवस्था को व्यवस्थित करने में जिस प्रकार से महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर किया है, वह सभी के गौर करने लायक है। पुलिस कप्तान ने हर दृष्टिकोण से कानूनी दायरे में रहकर सिंगरौली वासियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है। साथ ही बढ़ते अपराध को कम करने में इनकी मुख्य भूमिका के निर्वहन को नकारा नहीं जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता की लगातार कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप-
जिले में अवैध कारोबारों पर पुलिस कप्तान निवेदिता गुप्ता द्वारा शिकंजा कसते हुये अवैध कारोबारियों की टेंशन इतनी ज्यादा बढ़ा दी है, कि वह लोग चैन की सांस भी नहीं ले पा रहे हैं।

आपको बता दें कि वर्तमान में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता लगातार कार्यवाहियों को लेकर सुर्खियों में है। उनके द्वारा लगातार कार्यवाहियां कराई जाने से जिले के अवैध कारोबारियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। सभी यहां वहां भागते नजर आ रहे हैं। इसमें चोरी छुपे जगह जगह पर अवैध शराब की बिक्री पर, डीजल-पेट्रोल चोरी पर, स्क्रैब के नाम से अवैध कबाड़ का धंधा करने पर, गांजा बेचने वालों पर, पशुओं के साथ क्रूरता करने वालों पर कार्यवाही मुख्य रूप से शामिल हैं।

अवैध मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप-
जिले में अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय की लगातार सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने एक विशेष प्लान बनाया जिसके परिणाम स्वरूप जिले के विगत 02 माह में विभिन्न थाना क्षेत्र से 11 स्थानों पर गांजा तस्करों के कब्जे से 09 किलो 592 ग्राम गांजा कीमती 1,61,100/- रु का जप्त किया गया। इसके अतिरिक्त हीरोइन 24.74 ग्राम कीमती दो लाख पचास हजार रुपए की जप्त कर कार्यवाही की गई है।

अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाहीः-
माह माह सितम्बर से 05 नवम्बर 2024 तक विभिन्न थाना क्षेंत्रों मे अलग-अलग स्थानों में अवैध शराब का क्रय, विक्रय एवं परिवहन करने पर कुल 172 प्रकरणों में 172 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 1,599.87 लीटर अवैध शराब कीमती 4,14,870/- रूपये की अवैध शराब जप्त की गई है।

स्क्रैब के नाम पर कबाड़ चोरी कर परिवहन करने वालों के छूट रहे पसीने-
विगत दिनों में पुलिस अधीक्षक ने बैढ़न थाना अंतर्गत माजन मोड़ बैढ़न एवं बरगवां थाना अंतर्गत बड़ोखर के चरकी पहरी में भारी मात्रा में कबाड़ की सप्लाई को पकड़ा है।

1- कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के माजन मोड़ मुख्य मार्ग में एक स्कै्रप से लदे ट्रक क्रमांक एमपी 53 जेड बी 1993 को पकड़ा गया था। उसके पास से ट्रक सहित 6.5 टन लोहे का कबाड़ स्कै्रप बरामद करते हुए जप्त कर लिया गया।

2- गिधेर से बड़ोखर हिण्डाल्को बाउण्ड्री आने वाली रोड में जब मुखबिर सूचना पर नाकाबंदी कराई गई, तब ग्राम बड़ोखर हिण्डाल्को बाउण्ड्री मोड़ के पास एक पिकअप बड़ोखर तरफ से आते दिखी। पिकअप गाड़ी को रोककर चेक करने पर पाया गया कि पिकअप वाहन क्र. MP66 G 2212 में एक आक्सीजन सिलेण्डर पाइप लगी हुई तथा एल्युमिनियम तार के 24 बण्डल 03-03 फोल्डर में 720 किलो वजनी लोड थे। आरोपी संदीप चतुर्वेदी पिता रामसेवक चतुर्वेदी उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम खडोरा, थाना जियावन एवं मनोज विश्वकर्मा निवासी बड़ोखर को पिकअप वाहन एवं एल्युमिनियम तार सहित जप्त कर मौके पर गिरफ्तार किया गया।

अवैध डीजल के विरूद्ध कार्यवाहीः-
माह सितम्बर से 05 नवम्बर 2024 तक अवैध रूप से डीजल की चोरी, क्रय, विक्रय एवं परिवहन करने पर 06 प्रकरण दर्ज किये जाकर लगभग 6,700/-लीटर डीजल कीमती 6,11,960/-रूपये का जप्त किया गया।

पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही-
विगत माह में पशुओं के क्रूरता पूर्वक परिवहन पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में निम्नानुसार कार्यवाही की गई।
01- दिनांक 25.09.2024 को थाना सरई अंतर्गत ग्राम पिपरी में 01 पिकअप वाहन में चार नग पाडा एवं तीन नग भैंसों को क्रूरता पूर्वक वाहन मे भरकर परिवहन करते पाये जाने पर आरोपीगण 1.मो.दीन पिता अब्दुल कलाम उम्र 28 वर्ष 2.मो. शमीम पिता मो. सलीम उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम जियावन डांड थाना जियावन जिला सिंगरौली के विरूद्ध पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधि. के अधीन अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई एवं पशुओं को मुक्त कराया गया।

02- दिनांक 02.10.2024 को थाना चितरंगी अंतर्गत ग्राम झोंखों मे तीन पिकअप वाहन में 04 नग भैंसे व 03 नग पाडा कों अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक मवेशी लोड कर इलाहाबाद बचूर खाना में काटने के लिये जाते पाये जाने पर आरोपीगण 01. रब्बूल हुसैन पिता जान मोहम्मद साकिन उमहर थाना जियावन 2.ताजुकदीन पिता अब्बुल फहीम साकिन उमहर थाना जियावन 3.सोनू रावत पिता बड़कू रावत साकिन हर्रा बिरती थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.) के विरूद्ध पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधि. के अधीन अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई एवं पषुओं को मुक्त कराया गया।

03- दिनांक 02.10.2024 को चौकी खुटार थाना बैढन अंतर्गत ग्राम खुटार में पिकअप वाहन में 96 नग बकरा/बकरी को क्रूरता पूर्वक लोड कर परिवहन करते पाये जाने पर आरोपीगण 01 मोहम्मद साहिबे पिता अनवर कुरैशी उम्र 27 वर्ष निवासी धरसीवा वार्ड क्र. 09 थाना धरसीवा जिला रायपुर छ.ग 02 समशेर कुरैशी पिता मोहम्मद रशीद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भटगाव वार्ड क्र. 08 ईटा मोहल्ला थाना भटगाव जिला सूरजपुर छ.ग. 03 महताब आलम पिता अब्दुल अजीज उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जूर चौकी बसदई थाना सूरजपुर जिला सूरजपुर छ.ग. 04 सफी अहमद तनय हारून रसीद उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम खालबहरा थाना चांदनी बिहारपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के विरूद्ध पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधि. के अधीन अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई एवं पषुओं को मुक्त कराया गया।

04- दिनांक 02.10.2024 को चौकी जयंत थाना विंध्यनगर अंतर्गत वनविभाग बैरियल जयंत में 02 पिकअप वाहन में 86 नग बकरा/बकरी को क्रूरता पूर्वक लोड कर परिवहन करते पाये जाने पर आरोपीगण 01- राजूबंसल पिता सियाराम बंसल उम्र 26 वर्ष निवासी खुटेली थाना बहरी जिला सीधी हाल शक्तीनगर एवं 02- सलमान कुरैषी पिता अजमत कुरैषी उम्र 25 वर्ष निवासी अनपरा थाना अनपरा जिला सोनभद्र के विरूद्ध पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधि. के अधीन अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई एवं पषुओं को मुक्त कराया गया।

सौ सुनार की एक लोहार की-
उक्त कहावत सत्यता की कसौटी पर तब खरी उतरी जब पकड़े गए आरोपियों ने यह कहा कि भविष्य में हम अवैध शराब की बिक्री नहीं करेंगे किराने की दुकान एवं अन्य व्यवसाय कर मेहनत मजदूरी कर जीविका उपार्जन करेंगे।

अवैध शराब बिक्री पर पुलिस अधीक्षक का सख्त रुख यह है कि चोरी छुपे जगह-जगह पर अवैध शराब बिक्री नहीं होने देंगे, अहाते नहीं लगने देंगे। साथ ही ऐसी कार्यवाहियां लगातार जिले में कहीं भी देखने को मिल सकती हैं। पुलिस अधीक्षक का ऐसा रौद्र रूप देखकर कइयों ने तो अवैध कारोबार न करने की कसमें तक खाली है। चहुंओर सिर्फ एक चर्चा रहती है कि अब किसकी बारी।

पुलिस अधीक्षक निवेदिता के बारे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि वह जनता के दर्द और उनकी भावनाओं को उनका चेहरा देखकर समझ लेती हैं, उन्हें प्रोत्साहित करके अपनी बात रखने का अवसर देती हैं, अवैध कारोबारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियां कर सख्त रहती हैं, ऐसे सख्श को कौन पसंद नहीं करता है। यही कारण है कि एस.पी. निवेदिता गुप्ता जहाँ भी पदस्थ रही हैं, वहाँ की जनता आज भी उनके साथ बिताये दो पलों को स्मरण कर उन्हें याद करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button