नवागत डीएफओ के निर्देशन में वन विभाग टीम ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा और अतिक्रमण से मुक्त कराई वन भूमि

पन्ना। नवागत वनमंडलअधिकारी दक्षिण पन्ना अनुपम शर्मा व उपवनमंडल अधिकारी कल्दा के निर्देशन में एवं शाहनगर रेंज ऑफिसर श्री आनंद शिवहरे के नेतृत्व में शाहनगर रेंज के वन अमले ने वन भूमि में हो रहे नए अतिक्रमण के प्रयास को विफल किया।
अतिक्रमण के प्रयास ग्राम पगरी तलैय्या टोला से लगे वन क्षेत्र P-981 बीट हरदुआ सर्कल टिकरिया में हो रहा था। इसी के साथ बीट रेगुवा सर्कल टिकरिया के ग्राम बुधरोड के भडराहार से लगे वन क्षेत्र P-956 में हो रहे अतिक्रमण के प्रयास को भी वन अमले द्वारा विफल किया गया।
साथ ही बीट रेगुवा के ग्राम रेगुवा के पगरासुर्भम हार के वन क्षेत्र P-955 में बुंदेलखंड मद से निर्मित तालाब से एक डीजल पंप सक्शन फुटवाल पाइप मौके पर सिंचाई करते हुए पाया गया एवं दो डीजल पंप अतिक्रमणकारियों द्वारा वन अमले को देखकर वन क्षेत्र में छिपाया गया। इसकी जब्ती वन अमले द्वारा की गई तथा नए अतिक्रमण के प्रयास को भी विफल किया गया।
उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक टिकरिया बरातीलाल गोंड, परिक्षेत्र सहायक बिसानी आर पी पटेल, परिक्षेत्र सहायक शाहनगर श्रीनिवास पांडे, परिक्षेत्र सहायक मरहा रामसरोवन पांडे, परिक्षेत्र सहायक बोरी अशोक कुमार पांडे एवं समस्त बीटगार्ड परिक्षेत्र शाहनगर तथा समस्त बीट अंतर्गत कई सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे और सराहनीय योगदान दिया।