वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सोमवार से पुनः लगेंगे वार्ड कार्यालयों में विशेष शिविर

भोपाल। 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने लिए 11 और 12 नवंबर को शहर के 18 वार्ड कार्यालयों में विशेष शिविर आयोजित होंगे । नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से वार्ड कार्यालयों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में 70 साल और उससे अधिक उम्र के 2613 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर के पास ही आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा मिल सके, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वार्ड कार्यालयों में विशेष शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। कार्डधारक को चिन्हित शासकीय एवं निजी अस्पतालों में प्रतिवर्ष 5 लाख तक के कैशलेस उपचार की सुविधा शासन द्वारा दी जावेगी।
11 और 12 नवंबर को इन वार्ड कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड-
वार्ड क्रमांक 02, वार्ड क्रमांक 39, वार्ड क्रमांक 40, वार्ड क्रमांक 41, वार्ड क्रमांक 42, वार्ड क्रमांक 43,
वार्ड क्रमांक 44, वार्ड क्रमांक 45, वार्ड क्रमांक 49, वार्ड क्रमांक 50, वार्ड क्रमांक 58, वार्ड क्रमांक 59, वार्ड क्रमांक 80, वार्ड क्रमांक 81, वार्ड क्रमांक 82, वार्ड क्रमांक 83, वार्ड क्रमांक 84, वार्ड क्रमांक 85 ।