बड़ी खबर: गहरे कुएं में गिरा तेंदुआ, खजुराहो के पास बेनीगंज गांव की घटना
कई दिनों से गांव के पास देखा गया था तेंदुआ, वन विभाग को जानकारी देने के बाद भी वन विभाग के द्वारा नही लिया गया था कोई भी एक्शन

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के खजुराहो थाना अंतर्गत बेनीगंज मे गहरे कुएं में गिरा तेंदुआ। कई दिनों से गांव के पास देखा गया था तेंदुआ, वन विभाग को जानकारी देने के बाद भी वन विभाग के द्वारा नही लिया गया था कोई भी एक्शन। आखिर वन विभाग के द्वारा इतनी लापरवाही क्यों कि जा रही है जानकारी के अनुसार पन्ना से आ रही है रेस्क्यू टीम, पिछले 5 दिनों से गांव के लोगो के पालतू जानवरों को खा चुका है तेंदुआ।
जानकारी के मुताबिक खजुराहो के पास बेनीगंज गांव में एक गहरे कुएं में एक तेंदुआ गिर गया है गांव वालों ने बताया कि पिछले 5-6 दिनों से गांव के आसपास कई लोगो ने तेंदुए को गांव के पास खेतो में देखा था जिसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी थी।
लेकिन वह विभाग द्वारा इसको लेकर कोई भी एक्शन नही लिया गया था पिछले कई दिनों से तेंदुए ने गांव के लोगो की पालतू बकरियों का शिकार कर चुका है और एक बार गांव के व्यक्ति पर भी हमला कर चुका है वही वन विभाग की अधिकारियों की वन्य जीवों के प्रति लापरवाही निरन्तर बढ़ती जा रही है क्योंकि जानकारी होने बाद भी वन विभाग द्वारा कोई भी ध्यान न देने से कई वन्य जीव गहरे कुएं या फिर अन्य जगह मृत अवस्था मे मिलते है।
आखिर इस लापरवाही कब तक होगी और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बीट प्रभारीयो के खिलाफ एक्शन लेंगे देखना होगा क्योंकि पन्ना टाईगर रिज़र्व में पर्याप्त पानी न होने से जानवर गांव की तरफ निकल पड़ते है जिससे लोगो मे दहसत ओर उनके पालतू जानवरों के शिकार भी होते है जिसकी भरपाई के लिए वन विभाग के पास कोई जबाब नही रहता।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा-खजुराहो)