छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
राय परिवार ने त्रयोदशी कार्यक्रम में धार्मिक भजन करवा कर बनाया यादगार

छतरपुर। शहर के बस स्टैंड के पीछे रहने वाले चिरोंजी लाल राय,सुंदर लाल राय (राय फर्नीचर) वालों की माताजी श्रीमती मुन्नी देवी राय के निधन के बाद त्रयोदशी कार्यक्रम को यादगार मनाते हुए भजन संध्या एवं धार्मिक गीतों की शाम बना दिया कटनी से आये हुए कलाकारों द्वारा। क्योंकि मुन्नी देवी राय 114 साल तक जीवित रही, इसी बात कि पूरे परिवार और रिश्तेदारों को खुशी थी इसीलिए त्रयोदशी का कार्यक्रम धार्मिक करते हुए स्वर्गीय श्रीमती मुन्नी देवी राय को याद किया गया।
आयोजन के दौरान मुख्य तौर पर मैहर की मां शारदा मंदिर के प्रमुख पुजारी सुमित महाराज उपस्थित रहे, इसके अलावा मुन्नी देवी राय के परिजन संजीव राय, सचिन राय, विकास राय, विशाल राय , रिश्तेदार और शहर के अनेक लोग त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही श्रीमती मुन्नी देवी के जीवन पर प्रकाश डाला।











