पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिती में ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित बैठक

मध्यप्रदेश। आज छतरपुर प्रशासनिक एवं पुलिस टीम द्वारा ऑडिटोरियम हॉल में जिले के सभी विद्यालयों के प्राध्यापकों एवं अध्यापकों, छात्रावास एवं कोचिंग संचालक की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा पुलिस के संपर्क नंबर एवं हेल्पलाइन संबंधी नंबरों के बारे में अवगत कराया गया। स्वयं का नंबर भी साझा किया गया। विद्यालय के प्राध्यापक एवं अध्यापकों से वार्ता करते हुए विद्यालय एवं आसपास की स्थितियों की जानकारी ली, छात्र-छात्राओं के नकारात्मक क्रियाकलाप एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में छात्र-छात्राओं के स्टेटस/स्टोरी की जानकारी पुलिस को बताएं। स्कूल बैग में पाठ्य पुस्तक एवं आवश्यक वस्तु ही रहे, अनावश्यक सामग्री ना हो चेक करते रहें। विद्यालय जिस स्थान पर है उससे संबंधित थाना प्रभारी, बीट प्रभारी से निरंतर संपर्क रखें। पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस अधिकारियों, बीट प्रभारी के नंबर एवं हेल्पलाइन नंबर बैनर में अंकित है, बैनर विद्यालयों में लगवाए जा रहे हैं।
विद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सीसीटीवी कैमरा सक्रिय रहे एवं आवश्यक संग्रहण क्षमता रहे, उपकरणों को चेक करते रहें। पेरेंट्स एवं टीचर की मीटिंग निरंतर करवाते रहें, पुलिस अधिकारी भी मीटिंग में उपस्थित रहेंगे।छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर एवं मार्ग में सुरक्षित महसूस करते हैं, फीडबैक लेते रहें। पुलिस के संपर्क नंबर सक्रिय रहेंगे एवं विद्यालयों में पुलिस टीम निरंतर भ्रमणशील रहेगी, तत्काल जानकारी देवें।
आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजीव सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री, महिला सुरक्षा शाखा से उप निरीक्षक तबस्सुम खान, विद्यालयों के प्राध्यापक, अध्यापक, छात्रावास एवं कोचिंग संचालक एवं अध्यापक उपस्थित रहे।