मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
जंगलो से पुलिस नें 3 दिन से गायब शव कों किया बरामद

मध्यप्रदेश। सागर जिले के के मंगलगिरि क्षेत्र के पीछे बने जंगलों से पुलिस ने 3 दिन से गायब 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। जानकारी के अनुसार काकागंज निवासी ऋषि अहिरवार बीती 7 दिसंबर से घर से गायब था, 8 दिसंबर को परिजनों ने ऋषि के गुम होने की रिपोर्ट कराई थी।
रिपोर्ट के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू कि तो संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूंछ ताँछ की, इसी दौरान पुलिस को आरोपी मिला और उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए पुलिस को शव का पता बताया।आरोपी के साथ ही पुलिस और एफ एस एल की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया गया है।