पडखुरी सलैया,गौरहा पंचायत मे लगा शिविर
शासन की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का लक्ष्य, हितग्राहियों को लाभ दिलाना हमारे विधायक की प्रथम प्राथमिकता: बाबू ग्रोवर

कटनी। विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत शासकीय दिशा निर्देश पर केंद व राज शासन की योजनाओं का विस्तार शिविर के माध्यम से जनकल्याण पर्व के रुप मे मनाया गया शासन की मंशा अनुसार कोई भी हितग्राही किसी भी योजना से बंचित न रहे । प्रशासनिक आदेश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी बृतेश जैन द्वारा गाव गाव मे जनकल्याण पर्व के रूप मे शिविर लगाए जा रहे हैं।
इसी तारतम्य मे आज दिनांक 16.12.2024 को गौरहा व सलैया पडखुरी मे शिविर का आयोजन हुआ जिसमे सलैया पडखुरी सरपंच रंजन बाबू ग्रोवर ने पंचायत पडखुरी सलैया पहुचे हुए अधिकारियों का स्वागत किया तथा जनकल्याण पर्व आयोजन मे सैकडो हितग्राही शामिल हुए व विभिन्न विभागों के आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण व सम्बंधित विभाग को भेजा गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी बृतेश जैन ने प्राथमिक शाला का निरिक्षण कर मध्यान भोजन की जाच कर भोजन की गुडवत्ता की जानकारी भोजन कर ली तथा मध्यानभोजन के विषय मे छात्रों से चर्चा की जिसमे संतोष जनक जानकारी प्राप्त हुई।
जनकल्याण पर्व की जानकारी-
मुख्य कार्यपालन अधिकारी बृतेश जैन ने बताया की शासन के आदेशानुसार सभी शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ प्रत्येक हितग्राही को लाभ दिलाना शासन की मंशा है आज जनकल्याण पर्व के रुप मे शिविर आयोजित किए गये जिसमे अनेको विभाग के आवेदन प्राप्त हुए कुछ का तुरंत निराकरण किया गया कुछ सम्बंधित विभागो तक पहुचाया गया प्रमुख रुप से आयुष्मान कार्ड, पेन्शन योजन, लाडली बहना योजना ब्रद्धा पेंसन आदी योजनो के आवेदन प्राप्त हुए।
इनका कहना-
सरपंच रंजन बाबू ग्रोबर ने कार्यक्रम के दौरान कहा की हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी की योजना हर हितग्राहियों तक पहुचाने मे हमारे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक व शासकीय अमला पुरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। प्रत्येक हितग्राहियों तक जनकल्याण पर्व कार्यक्रम के माध्यम से पहुच कर हितग्राहियों को जोडने व लाभ पहुचाने का कार्य हमारे जनपद के सीईओ ब्रतेश जैन गाव गाव पहुच रहे हैं।
उपस्थित जनो मे विजयराघवगढ़ अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई तहसीलदार मनीष शुक्ला नायब तहसीलदार श्री वर्मा जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बृतेश जैन महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष अग्रवाल कृषि विभाग से एसडीओ संतोष जैन राघवेन्द्र पटेल के अलावा सचिव आगनवाड़ी कार्यकरता सहायिका आदी की उपस्थिति रही।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)