मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

केन बेतवा लिंक परियोजना कार्यक्रम की कलेक्टर ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खजुराहो से भूमि पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित

छतरपुर ज.सं। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन का खजुराहो में कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको लेकर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम के संबंध में छतरपुर जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी। इस दौरान एसपी अगम जैन, एडीएम मिलिंद नागदेवे, डिप्टी कलेक्टर जी.एस. पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री जैसवाल ने बताया की 25 दिसंबर 2024 को खजुराहो से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने कहा केन बेतवा परियोजना से जिले के 688 ग्राम और बुंदेलखण्ड सहित प्रदेश के 10 जिले लाभांवित हो रहे है। साथ ही उत्तर प्रदेश के भी 4 जिलों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा यह देश की पहली नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना है जो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की ड्रीम परियोजना थी। जिसका भूमि पूजन कार्यक्रम खजुराहो के मेला ग्राउंड में होना प्रस्तावित है। इस योजना से लगभग 44 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा मिलेगी और केन नदी पर ढोड़न बांध बनने से छतरपुर जिले के लगभग 4 लाख 16 हजार 942 हेक्टेयर क्षेत्र में वार्षिक सिंचाई का लाभ किसानों को मिलेगा। जिले के 14 ग्रामों में भू-अर्जन से संबंध कार्यवाही चल रही है।

कलेक्टर ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के लाभांवित ग्रामों में परियोजना के लाभ और महत्व को समझाने के लिए जल कलश यात्राएं, किसान सभाएं, संगोष्ठी, स्कूल एवं कॉलेज में शॉर्ट वीडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। साथ ही स्व सहायता समूहों द्वारा महिलाओं को पीले चावल वितरित कर कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जन जन तक परियोजना के महत्व और लाभ की जानकारी पहुंचाने में सहयोग करें। एसपी श्री जैन ने बताया कि 25 दिसम्बर को सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं जिसमें रूट प्लान, सभा स्थल, पार्किंग स्थल आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर पहुंचने के संबंध में रूट आदि की जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button