मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व” एवं “विजय दिवस” के अवसर पर आज सिंगरौली जिले के मुख्य चौराहो में जिला पुलिस बल बैंड दल ने देशभक्ति गीतों की भव्य प्रस्तुति दी
पुलिस बैंड द्वारा शहीदो को देशभक्ति धुनो से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय डॉ. मोहन यादव नें प्रदेश के समस्त जिलों को निर्देश दिये थे कि दिनांक 16.12.24 को ’’मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एंव विजय दिवस” के अवसर पर दोपहर 15.00 बजे बैण्ड दल का प्रदर्शन किया जाये। प्रदर्शन ऐसे स्थान पर आयोजित किया जाये जहां आमजन भी इस कार्यक्रम में सम्मिल हो सकें।
इसी अनुक्रम में आज, दिनांक 16.12.2024 को, “मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस” के अवसर पर दोपहर 3:00 बजे बैंड दल द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा जिला सिंगरौली के मार्गदर्शन में सिंगरौली पुलिस बैंड ने माजन मोड़, ट्रॉफिक तिराहा, अंबेडकर चौक पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। राष्ट्रगीतों से सुसज्जित इस कार्यक्रम में आम जनता के साथ-साथ जिले के गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण तथा पुलिस अधिकारीगण शामिल हुए। सिंगरौली पुलिस बैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया और पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना भर दी।
उक्त कार्यक्रम में बाजार संघ अध्यक्ष राजाराम केसरी, डॉक्टर डीके मिश्रा, अर्जुन गुप्ता, हरिदास गुप्ता, सीमा जयसवाल, मिथिलेश मिश्रा, शंकर वाहेगुरु होटल, इरफ़ान सिद्दीकी, अजय जायसवाल, अभिलाष जैन, नीरज करवाल एवं रक्षित निरीक्षक श्री केशव सिंह चौहान, सूबेदार श्री आशीष तिवारी व पुलिस बल उपस्थित रहे।