लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस हुआ जारी

पन्ना। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संघ प्रिय ने गत विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत पवई विधानसभा के मतदान केन्द्र शासकीय कन्या हाईस्कूल मोहन्द्रा के कक्ष क्रमांक 02 के मतदान दल में ड्यूटीरत मतदान दल के कर्मचारियों को मतदान के दौरान पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 मंे निहित प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर लोकसेवकों को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है। कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के भीतर समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर मतदान दल के चारों कर्मचारियों की तीन वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की जाएगी।
मतदान दल में शामिल पीठासीन अधिकारी एवं शासकीय उ.मा. विद्यालय हरदी के उच्च माध्यमिक शिक्षक राजाभईया अहिरवार, मतदान अधिकारी क्रमांक 01 एवं शासकीय उ.मा. विद्यालय द्वारी के प्राथमिक शिक्षक राजेश तिवारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 02 एवं शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय शाहनगर की प्राथमिक शिक्षक वर्षा कुशवाहा और मतदान अधिकारी क्रमांक 03 एवं शासकीय हाईस्कूल हथकुरी की प्राथमिक शिक्षक विमला चौरसिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।