प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स बैढ़न जिला सिंगरौली के संभागार में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न

सिंगरौली। खेल एवं युवा कल्याण विभाग सिंगरौली , नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स वैढ़न जिला सिंगरौली के ऑडिटोरियम में किया गया।
उक्त युवा उत्सव में विज्ञान मेला एकल एवं सामूहिक, समूह लोक नृत्य, समूह लोक गायन, यंग आर्टिस्ट्स कविता लेखन, भाषण, यंग आर्टिस्ट्स पेंटिंग, कहानी लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी विधाओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजेश मिश्रा सासंद सीधी सिंगरौली, रामनिवास शाह विधायक सिंगरौली, राजेन्द्र मेश्राम विधायक देवसर, श्रीमति रानी अग्रवाल महापौर नगर पालिका निगम, देवेश पाण्डेय अध्यक्ष नगर पालिका निगम, चन्द्रशेखर शुक्ला कलेक्टर सिंगरौली, मनीष खत्री पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, पी. एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर (खेल अधिकारी सिंगरौली )एवं डॉ एम.यू. सिद्धिकी प्राचार्य प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स बैढ़न जिला सिंगरौली के उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद सीधी सिंगरौली द्वारा पंच प्रण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये, उपस्थित प्रतिभागियों क़ो प्रोत्साहित भी किया गया। दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चले इस कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र, चैक,साथ ही निर्णायकों को मोमेन्टों प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
युवा उत्सव कार्यक्रम के परिणाम- लोकनृत्य सामूहिक में स्नेहा साहू समूह प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स बैढ़न प्रथम स्थान, दिव्या समूह द्वितीय एवं मीरा भारती समूह तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लोकगीत सामूहिक अनुराधा शाह ग्रुप प्रथम,खुशीराज साकेत ग्रुप द्वितीय, अनुराधा पनिका ग्रुप तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मोबाइल फोटोग्राफी ऋषम कुमार विश्वकर्मा प्रथम, दिपेन्द्र कुमार वैश्य द्वितीय, शुभम पाण्डेय तृतीय रहे। चित्रकला निधि वर्मा डीपीएस निगाही प्रथम, प्रियका पाण्डेय डीपीएस निगाही द्वितीय, आस्था गोयल डीपीएस विन्ध्यनगर तृतीय रही।
कहानी लेखन आकांक्षा शाह प्रथम, अर्णव सिंह द्वितीय, मधु यादव तृतीय रही।
कविता लेखन शाम्भवी सिंह प्रथम, उर्मिला तिवारी द्वितीय, अभिलाषा सिंह तृतीय रही।
विज्ञान मेला मो.अयान मंसूरी प्रथम, शिशीर सराफ पार्ण मोटीयानी द्वितीय, अभिषेक सोनी तृतीय।
भाषण दीपांजली शुक्ला प्रथम् शिवसागर साकेत द्वितीय, नैनसी सिंह परिहार तृतीय रही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंच संचालन श्री सुखचैन शुक्ला एसडीएम कार्यालय, श्री अर्जुन सिंह लेखा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र सीधी, राकेश मिश्रा ब्लाक युवा समन्वयक वैढ़न , जगदीश सिंह ब्लाक युवा समन्वयक चितरंगी एवं धीरज डोंगरे खेल विभाग की प्रमुख भूमिका रही। खेल अधिकारी श्री परस्ते ने बताया कि उक्त प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी दिनांक 3 जनवरी 2025 को स्पोर्टस काम्पलेक्स रीवा में आयोजित संभाग स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे सम्मिलित होंगे।