छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध अभियान के 20 दिन में करीब डेढ़ सौ आरोपियों को अवैध हथियार सहित किया गया गिरफ्तार
थाना सटई पुलिस ने अवैध हथियार 315 बोर का कट्टा कारतूस सहित आरोपी व अवैध हथियार देने वाले आरोपी, दोनों को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। सघन वाहन चेकिंग में अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध अभियान के 20 दिनों में करीब डेढ़ सौ आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है।
थाना सटई पुलिस को विगत दिवस भ्रमण के दौरान नंदगांय तिराहा ढाबा के पास कस्बा सटई में एक व्यक्ति के अवैध हथियार सहित होने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम मौके पर पहुंची, नंदगांय तिराहा ढाबा के पास एक संदेही मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर संदेही की तलाशी ली गई, 315 बोर का देसी कट्टा एवं कारतूस बरामद किया गया।
अवैध हथियार जप्त कर आरोपी नरेश अहिरवार पिता हरी अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अगरा थाना सटई जिला छतरपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी नरेश अहिरवार का सोशल मीडिया में अवैध हथियार सहित वीडियो वायरल हुआ था।
हथियार के स्रोत हथियार बेचने वाले आरोपी रामकिशन अनुरागी पिता बब्बू अनुरागी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पिपट थाना पिपट जिला छतरपुर को अभिरक्षा में लिया गया तथा अपराध में संलिप्त एक आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना सटई में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एन. पटेरिया, प्र.आर. सुहैल हाशमी ,प्र.आर. शैलेन्द्र भट्ट, प्र.आर. बृजेंद्र गुप्ता ,आर. पंकज निरंजन, आर.अजय सिंह एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।