छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

पुलिस नें जारी की एडवाइजरी: नव वर्ष 2025 सेलिब्रेशन पर शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात

छतरपुर में अगर आप नए साल मनाने के जोश में हुड़दंग करते पाए गए तो की जायेगी सख्त कार्यवाही, ऐसे लोगों पर पुलिस की रहेगी सख्त नजर

छतरपुर। नववर्ष 2025 के प्रारंभ में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने जिले में पुलिस बल को मुस्तैद रहने हेतु निर्देशित किया है। लोग न्यू ईयर पर सेलिब्रेट करने सड़कों पर निकलते है, इसको देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था पुख्ता की गई है। पुलिस का उद्देश्य है कि लोगों को सेलिब्रेशन में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। इस हेतु एडवाइजरी जारी की गई है।

सभी से अपील है कि एडवाइजरी का पालन करें-
1- ड्रंक & ड्राइव और रश ड्राइविंग पर नजर रखी जाएगी, सीसीटीवी कंट्रोल रूम एवं इंटरसेप्टर के माध्यम से की जाएगी कार्यवाही।
2- सभी थानों एवं चौकी का पुलिस बल सड़कों पर रहकर व्यवस्था संभालेगा, साथ ही चैकिंग भी की जाएगी।
3- 31 दिसंबर की रात में होटलों, ढाबों, मॉडल शॉप, क्लब समेत अन्य मनोरंजन गृहों के बाहर पुलिस दस्ते मुस्तैद रहेंगें, क्षेत्र में मोबाइल पुलिस टीम भ्रमण पर रहेगी, आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर शीघ्र कार्यवाही होगी।
4- ध्वनि प्रदूषक/विस्तारक यंत्रों का प्रयोग ना करें।
5- साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, घाटों पर विशेष सतर्कता के लिए अपील की गई है।
6- पुलिस नशा करने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेगी,शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।
7- रात्रि में अनावश्यक घूमते पाए जाने वाले लोगों एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी सख्त से सख्त कार्यवाही।
8- अपराधिक गतिविधियों एवं शिकायत संबंधी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 7049101021 पर, डायल हंड्रेड 112/100 या संबंधित पुलिस थाने में देवें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button