सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में युवक ने किया अपने जन्मदिन पर रक्तदान

छतरपुर। युवाओं में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने रक्तवीर सेवा दल के आग्रह पर सिविल सर्जन डॉ जी एल अहिरवार ने उपस्थित होकर रक्तदानी युवक श्रेय सिन्हा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी एवम उपस्थित युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए कई बार के रक्तदानी श्रेय सिन्हा जिन्होंने अपने जन्मदिन पर रक्तदान की इच्छा व्यक्त की।
जन्मदिन को सार्थक एवम प्रेरणादायी बनाने हेतु सर्वप्रथम असहाय बच्चों के बीच निर्वाणा फाउंडेशन पंहुचकर उन्हें खाना वितरित किया,आंखों से दिव्यांग बच्चों ने भी सुंदर गीत गाकर शुभकामनाएं प्रेषित की, तत्पश्चात श्रेय सिन्हा ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक आकर पीड़ित हेतु सिविलसर्जन के मार्गदर्शन में रक्तदान किया।
इनके साथ उपस्थित रहे! श्री नितिन मिश्रा (माधव वाटिका) , हिन्दू प्रशांत महतो,सुरेंद्र शिवहरे,IPA से रवि सिन्हा (गुलगुल) भाजपा से संदीप सोनी , बंटू परमार एवं अजीत यादव ने प्रेरित होकर रक्तदान का संकल्प लिया।