छतरपुर

कलेक्टर ने निर्माणाधीन बरेठी सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया, कलेक्टर ने एनटीपीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए

@छतरपुर-आशुतोष द्विवेदी। बुधवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन ने बरेठी में सोलर पावर प्लांट के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। साथ ही एनटीपीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम बिजावर विजय द्विवेदी, सटई तहसीलदार आदित्य सोनकिया, एसडीओपी सहित परियोजना से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर अधिकारियों ने पौधरोपण भी किया। 

कलेक्टर श्री जैसवाल ने सोलर मॉड्यूल पाइलिंग कार्य, इन्वर्टर कंट्रोल स्टेशन तथा सबस्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही परियोजना का पूरा काम निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए और कब्जा हटाने संबंधी कार्यवाही के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने सांदनी ग्राम से आए कुछ ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को उचित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि परियोजना के कार्य में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से उनकी कौशल क्षमता अनुरूप रोजगार दिया जाए।

परियोजना प्रमुख राजेश शर्मा ने बताया कि बरेठी परियोजना 2809 एकड़ भूमि पर स्थापित की जा रही है। लगभग 2750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह एक सौर ऊर्जा परियोजना है। जिसकी क्षमता 630 मेगावाट होगी। परियोजना के अंतर्गत सौर मॉड्यूल, पूलिंग सबस्टेशन का कार्य एवं ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण तीनों कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। इस संयंत्र से उत्पन्न बिजली की आपूर्ति ईशानगर सब स्टेशन को दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि परियोजना से बिजली उत्पादन 31 दिसंबर 2026 तक प्रारंभ हो जाएगा। निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि के अनुरूप प्रगति पर है। यह परियोजना न केवल प्रदेश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगी। बल्कि हरित ऊर्जा उत्पादन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध होगी।

Related Articles

Back to top button