अपर आयुक्त राजस्व का आदेश नहीं मानते तहसीलदार, आवेदक 1 वर्ष से काट रहा न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर

पन्ना। राजस्व विभाग में तानाशाही का रवैया हमेशा देखने कों मिलता है अभी हाल ही में एक ताज़ा मामला प्रकाश में जिले के अमानगंज तहसील का हैं जिसमें अपर आयुक्त राजस्व सागर संभाग के आदेश पर स्थानीय तहसीलदार कोई अमल नहीं कर रहे हैं। आवेदक रामबहोरी कोरी नें बताया की अपर आयुक्त राजस्व सागर संभाग सागर द्वारा आवेदक के पक्ष में 17/01/2024 कों आदेश पारित कर राजस्व रिकार्ड में आवेदक वगैरह का नाम दर्ज करने का आदेश दिया गया लेकिन 1 वर्ष से आवेदक का स्थानीय तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना, कलेक्टर पन्ना के कार्यालय के लगातार चक्कर काट रहा हैं लेकिन कोई भी अधिकारी अपने वरिष्ठ कार्यालय के आदेश कों नहीं मान रहे हैं और ना ही पीड़ित आवेदक का नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज कर रहे हैं।https://youtu.be/I3gvudnrbcE?si=HougU982xQLWogPO
(रिपोर्टर- महबूब अली पन्ना)