मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
पत्रकार सुरक्षा एवं महिला आरक्षण पर नजरिया?

गढ़ाकोटा/ सागर। महिला आरक्षण के नाम पर पुरुषों का प्रतिनिधि के रूप में कब्जा?,,संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही और प्रशासन मूक ,बधिर बना हुआ है। चुने हुए महिला प्रत्याशियों की जगह पति प्रतिनिधि पुत्र आदि निकायो में अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे रहते है, जनसुनवाई बैठक करते देखे जाते हैं यदि कोई पत्रकार उक्त विषय को शासन प्रशासन जनता के समक्ष प्रस्तुत करता है तो उसे झूठे प्रकरणों में फसा कर झूठा साबित कर दिया जाता है।
पत्रकार बंधुओ पर हो रहे हमलो की जानकारी अखबारों मे रहती है वर्तमान शासन प्रशासन इनका गुलाम बना हुआ है पत्रकारों की सुरक्षा पर सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही यह एक यक्ष प्रश्न है इस विषय पर सभी अखबार मालिकों पत्रकार बंधुओ पत्रकार संघटनों को अवश्य प्रयास करना चाहिए।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल काछी अधिमान्य पत्रकार गढ़ाकोटा)