एक सप्ताह में मैनपॉवर बढ़ाकर डब्ल्यूटीपी का कार्य जल्द पूर्ण करें : कलेक्टर
कलेक्टर ने नल जल परियोजना के कार्यों में गति बढ़ाने के दिए निर्देश, समय सीमा में कार्य पूरा नहीं करने पर ठेकेदारों पर कार्यवाही के निर्देश

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बुधवार को नल जल गर्रौली मल्टी विलेज वॉटर सप्लाई परियोजना अंतर्गत ग्राम धौरी में निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) एवं सहानियां में बनाए जा रहे एमबीआर का निरीक्षण कर कार्य में प्रगति के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम नौगांव काजोल सिंह, जल निगम महाप्रबंधक एल.एल. तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने ठेकेदार को कार्य में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा एक सप्ताह के भीतर मैनपॉवर को बढ़ाएं ताकि कार्य को गति मिल सके। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने पर ठेकेदार सहित अन्य सम्बंधित पर कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। कलेक्टर ने मैप के माध्यम से माह वार हो रही कार्य में प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर ने डब्ल्यूटीपी एवं एमबीआर के बारे में जानकारी लेते हुए परियोजना से नौगांव क्षेत्र के ग्रामों को मिलने वाले जल के बारे में जानकारी ली। इस परियोजना में 118 ग्रामों को तरपेड डैम से पानी मिलेगा। कलेक्टर ने प्रगति की जानकारी की नियमित रिपोर्टिंग करने एवं 15 जनवरी तक अतिरिक्त लेबर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों में कैसकेड़ एरेटर, फ्लेश मिक्सर, फिल्टर बेड, रीसायकल सम्प, कार्यों में लगे रॉ मैटेरियल एवं पम्प हाउस से सहानियां एमबीआर तक जाने वाले पानी एवं पंप ऑपरेटर के बारे में जानकारी ली।