मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
जैन गुरु प्रसन्न सागर के प्रथम नगर आगमन पर प्रफुल्लित होकर भक्त अमित ने किया किया पीड़िता के लिए अपना 59वा रक्तदान

छतरपुर। जैन गुरु प्रसन्न सागर के प्रथम नगर आगमन पर प्रफुल्लित होकर भक्त अमित जैन ने मिशन अस्पताल में भर्ती चरखारी से रिफर होकर आई खानाबदोश समुदाय की महिला अंजली लुहड़िया के लिए अपना 59वा रक्तदान किया।
अमित जैन ने सन्देश में कहा कि संघ के भालचन्द्र नातू जी द्वारा जनसहयोग से इस समुदाय की महिला की शादी कराई गई थी।इस गर्भवती महिला को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मेने तो बस अपना फ़र्ज़ निभाते हुए अपना रक्तदान किया और अपने गुरु की वाणी जियो और जीने को चरितार्थ किया है। सभी रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाये।