छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

आप छतरपुर में कमल खिलायें, मैं हमेशा आपकी सेवा करती रहूंगी: ललिता यादव

ग्राम टुडर, सुकवां, श्यामाझोर, नंदगांय, लक्ष्मनपुरा मेें जनसंपर्क कर मांगा आर्शीवाद

छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री और छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने ग्राम टुडर, सुकवां, श्यामाझोर, नंदगांय और लक्ष्मनपुरा मेें सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होेने ग्रामीण मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर और चौपाल में नुक्कड सभा के माध्यम से गांव के विकास और भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं का सतत लाभ लेने के लिए छतरपुर से भाजपा का कमल खिलाने का निवेदन किया।
ग्राम टुडर में आयोजित चौपाल में दुर्गा मां के जयकारे लगाकर श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि आपके आर्शीवाद से मैं दो बार विधायक रही हूं। 10 वर्षीय कार्यकाल में मैने सेवक बनकर जो काम किए है, वे गांव में दिखते हैं। ईशानगर से टुडर होकर श्यामाझोर तक सीसी रोड बनाने का काम मेरे कार्यकाल में हुआ है। आपकी मांग पर कई ट्रांसफार्मर लगवाए हैं। इस गांव के 413 लाडली बहनों के खाते में 1250 रूपये भेजे जा रहे हैं, आप समर्थन देकर भाजपा की सरकार बनवाएंगे तो खाते में 1500 से 3000 रूपये तक डाले जाएंगे। इस बार हम तीसरी बार आपके पास समर्थन मांगने आए हैं आप मतदान के दिन कमल के फूल के आगे का बटन दबाकर विजयश्री का आर्शीवाद दीजिये। उन्होंने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओं की जानकारी देकर कहा कि आप समर्थन देकर डबल इंजन की सरकार बनवाकर इसी तरह विकास का क्रम जारी रख सकते हैं।
छतरपुर विधायक पर लगाये कई आरोप-
मौजूदा विधायक का नाम लिए बिना श्रीमती ललिता यादव ने ग्रामीणों से सवाल किया कि इस पांच वर्षीय कार्यकाल में उन्होंने गांव में कितना काम किया तो सभी ने हाथ उठाकर जवाब दिया केवल आलोक द्वार बनवाए हैं। जिस पर कटाक्ष करते हुए श्रीमती ललिता यादव ने कहा आलोक द्वार से सुविधाजनक सडक नहीं मिल सकी, अस्पताल की सुविधा नहीं मिलती है, बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए स्कूल और स्कूल भवन भी नहीं मिलेे हैं।
विधायक पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने पूरे पांच साल तक विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं कराये हैं। हम जहां विधानसभा छोडकर गए थे आज हमारी विधानसभा वहीं पर खडी है। क्योंकि आलोक चतुर्वेदी में इतना ईगो, घमंड रहता है कि वे क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री के पास भी नहीं जा सके, न उनके पास जनता की चिंता करने का जरा भी समय है। ये उ़़द्योगपति हैं, ये जनसेवक नहीं शुद्ध व्यापारी हैं। ये ललिता यादव की तरह आपकी सेवा कभी नहीं कर सकते हैं। ललिता यादव ने जैसे आप सभी की सेवा की है वोे आप सब अच्छी तरह से जानते हैं। मैं जब विधायक थी तो हर क्षेत्रवासी मेरे परिवार के सदस्य की तरह मेरे घर जाकर मुझसे लडकर काम कराता था। श्रीमती ललिता यादव ने ग्रामीणों से सवाल किया कि जब भी आपने मुझे चार बातें सुना दीं होंगी तो क्या मैने सिर उठाया, क्या कभी पलटकर कडवा जवाब दिया।
आप पूरे हक से हमसे लडने की हिम्मत रखते हैं कि नहीं। आलोक चतुर्वेदी कोई लड पाता है,  दरवाजे के अंदर जाकर उनसे आसानी से मिल पाता है क्या। इसके जवाब में ग्रामीणों ने हाथ उठाकर भरपूर समर्थन जताकर उनके सुर में सुर मिलाया और भाजपा को भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाते हुए भाजपा के पक्ष में जमकर जमकर नारेबाजी भी की।
सुकवां की नुक्कड सभा में दिलाया विकास का भरोसा
भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने ग्राम सुकवां में नुक्कड सभा में बोलते हुए कहा कि दो बार के चुनाव में मुझे सुकवां के मतदाताओं ने भरपूर वोट दिए हैं। मैने भी सुकवां में सडक, स्कूल, समाज भवन जैसे तमाम कार्य कराके विकास में कसर नहीं छोडी है। उन्होंने 2018 में 15 माह के लिए बनी कमलनाथ सरकार पर तीखा हमला करते हुए एक भी वादा पूरा न करने का आरोप लगाया।उन्होंने भाजपा सरकारों की जनहितकारी योजनाओं और विकास कार्याें को भी गिनाया। उन्होंने सुकवां में हर घर में नल के द्वारा जल पहुंचाने सहित विकास का भरोसा दिलाते हुए छतरपुुर में कमल खिलाने का निवेदन किया। भ्रमण के दौरान बुजुर्गों ने श्रीमती ललिता यादव के सिर पर हाथ रखकर और महिलाओ ने उन्हें गले लगाकर हर हाल में भारी मतों से जिताने का संकल्प जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button