पुलिस ने 2 दिन के अंदर चोरी का किया खुलासा, 3 चोर गिरफ्तार
चोरी किए गए आभूषण एवं प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल कीमत करीब 2 लाख रुपए बरामद

छतरपुर। दिनांक 19 जनवरी 2025 को ग्राम महोई खुर्द के निवासी बाबूलाल जो दिल्ली में परिवार सहित मजदूरी कर रहे है, के घर में चोरी संबंधी भाई संतराम की रिपोर्ट पर थाना सरवई में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का भ्रमण कर साक्ष्य एकत्र किए गए, क्षेत्र में भ्रमण करने वाले संदिग्धों की जानकारी एकत्र की गई, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा एकत्रित साक्ष्य एवं जानकारी के अनुसार संदेही से पूछताछ की गई, अपराध करना स्वीकार किया गया।
सूने घर में घुसकर चोरी की घटना में सम्मिलित तीन आरोपी
1. अजय राजपूत पिता विजय राजपूत
2. धर्मेंद्र राजपूत पिता छंगा राजपूत
3. चिक्की उर्फ रामकुमार पिता राजकुमार राजपूत
तीनों निवासी ग्राम कितपुरा थाना गौरिहार को अभिरक्षा में लिया गया। चोरी की गई सामग्री सोने चांदी के आभूषण कीमत करीब 55000 एवं घटना में प्रयुक्त नई अपाचे मोटरसाइकिल कुल संपत्ति कीमत करीब 2 लाख रुपए बरामद की गई। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरिहार निरीक्षक उदयवीर सिंह तोमर, थाना प्रभारी सरवई उप निरीक्षक अतुल झा, सहायक उप निरीक्षक बबलू सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक बाबूलाल, शिव स्वरूप त्रिपाठी, आरक्षक अमित राजपूत रामप्रताप कुशवाहा, रोहित घोषी, प्रवीण कुशवाहा, शिवम परमार, धर्मेंद्र यादव एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।