कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अप्रारंभ कार्यों एवं शून्य प्रगति पर ईई आरईएस को कारण बताओ नोटिस, कलेक्टर ने दो ठेकेदारों पर कार्य में धीमी प्रगति पर पेनाल्टी अधिरोपित करने के दिए निर्देश

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग भवन नौगाँव, म.प्र.भवन विकास निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, म.प्र. सड़क विकास निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने लोक निर्माण विभाग छतरपुर अंतर्गत चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की दिसंबर 2024 की स्थिति में प्लान कार्यों एवं मजबूतीकरण कार्यों की समीक्षा की साथ ही भौतिक प्रगति एवं व्यय के कार्यों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने लोक निर्माण भवन जिसमें 21 प्रगतिरत कार्यों एवं 17 अप्रारंभ कार्यों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति बढ़ाते और समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही लोक निर्माण भवन के निर्माण कार्यों की बड़ामलहरा कोर्ट निर्माण के संबंध में ठेकेदार के कार्य में धीमी गति होने एवं हाई स्कूल बछरावनी के निर्माण कार्य में कम प्रगति पर नोटिस जारी करते हुए पेनाल्टी अधिरोपित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले के प्रगतिरत सीएम राइज एवं पीएम श्री विद्यालयों के निर्माण कार्यों को समयसीमा में पूरा करने के लिए कहा। साथ ही सभी सीएम राइज में पानी की क्षमता जिसमें कितनी टंकी रखी है कितनी आवश्यकता है, बिजली लोड जिसमें ट्रांसफार्मर आदि, पहुंचमार्ग की पुष्टि करके रिपोर्ट देने के लिए कहा। कलेक्टर ने सीएससी नौगांव, सीएससी लवकुशनगर एवं सटई, गौरिहार में संयुक्त तहसील, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय आदि के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की।
कलेक्टर ने एनएचएआई के भूमि अधिग्रहण की स्थिति एवं मुआवजा वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की। छतरपुर के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए ईई आरईएस को अप्रारंभ कार्यों और शून्य प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सेतू निर्माण के कार्य एवं जल संसाधन संभाग अंतर्गत वृहद एवं लघु परियोजना की भौतिक प्रगति एवं लक्ष्य की जानकारी लेते हुए समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।