छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जप्त, दो गिरफ्तार

दमोह। कोतवाली पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जप्त की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी भावना दांगी ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी सीताबावली के पास कार नंबर एमपी 15 सीए 5159 में अवैध विस्फोटक सामग्री रखी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पर कार में सवार नीलेश पिता वृंदावन विश्वकर्मा एवं सतीश पिता भरत विश्वकर्मा निवासी रोन कुमरई जिला सागर के कब्जे से डायनामाइट के 600 सेल, तीन डोरी के बंडल, एक ब्लॉस्ट करने की मशीन, 10 कैफ, दो बिट, एक लोहे की राड डिग्री जप्त की गई।

जिसकी कुल कीमत 48 हजार 600 रुपए है। पुलिस द्वारा इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही कार को जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

दस्तावेज मांगने पर उपलब्ध न होना बताया गया। उपरोक्त संदेहियों का यह कृत्य विस्फोटक अधिनियम की दंडनीय धाराओं में पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं थाना कोतवाली में अपराध क्र 78/2025 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई आनंद राज सहित टीम- सउनि रघुराज सिंह, प्रआर महेश यादव, प्रआर सूर्यकांत, प्रआर देवेन्द्र रैकवार, आर रूपनारायण, आर. आकाश, आर. नरेन्द्र पटेरिया, आर. कृष्णकुमार लोधी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button