मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
रात्रि में फिर चोरो ने तीन गुमटियों के टीन शेड काटकर चोरी की

छतरपुर। जिले के बमीठा में पन्ना रोड़ किनारे रखी गुमटियों के टीन शेड काटकर अज्ञात चोरो ने तीन गुमटियों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
रोड़ किनारे रामगोपाल विश्वकर्मा की चाय गुटका की गुमटी का टीन शेड काटकर एक माह में दो बार चोरो ने चोरी की हरप्रसाद लखेरा गुमटी जनरल स्टोर की सामग्री रखे हुए था उसकी गुमटी का टीन शेड पीछे से काटकर चोरी की इन्दू कुशवाहा नास्ता की गुमटी का टीन शेड काटकर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया इन तीनो गुमटियों से अज्ञात चोर दो तीन हजार रुपये की विभिन्न प्रकार की सामग्री के साथ फुटकर रुपये ले क्षेत्र में रोज रोज चोरियों की घटना हो रही है यह चिन्ता का विषय बनता जा रहा है।
(अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)











