मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
अज्ञात चोरों ने तीन चारो के ताले तोड़कर सोने चाँदी के जेवरों सहित 50 हजार नगद की चोरी

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत हरपुरा गाँव में रात्रि में अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया सोने चाँदी के जेवर सहित 50 हजार रुपये नगद चोरी कर भागे।
हरि रैकवार,एक कमरा में सो रहा था चोरो ने कमरा के दरवाजों की बाहर से साकर लगाकर दूसरे कमरे से चोरी की पप्पू कुशवाहा, भी एक कमरे में सो रहा था कमरे की संकर लगाकर दूसरे कमरे में चोरी की राजू रजक मजदूरी करने को बाहर गया है उसके सुने घर के ताले तोड़कर कर चोरी की उसके घर से चोरो ने क्या चोरी उसके आने के बाद पता चलेगा। अज्ञात चोरो ने हरि रैकवार एवं पप्पू कुशवाहा के घर से सोने चाँदी के लाखों रुपये के जेवर सहित 50 हजार रुपये नगद ले उड़े। कुछ दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो गया है।
(अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)