वार्डन ने दी चपरासी कों धमकी, बीआरसी से कह कर नौकरी से हटवा दूगी

कटनी। जिले के विजयराधवगढ़ अंतर्गत कस्तूरबा गाधी मे विगत की वर्षो से घोटाले के साथ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली वार्ड छात्रावास की वार्डन चोर मचाए सोर की तर्ज पर महिला चौकीदार को धमकी देने लगी चौकीदार ने सच्चाई बताई जिसके लिए वार्डन धमका रही हैं।
वार्डन की गलतियो पर पर्दा डालने वाले हितैषी वार्डन की करतूतों मे साथ दे तो सही वरना सभी गलत हो जाते है छुठे आरोप लगाए जाते हैं। किन्तु हरिश्चंद्र नही वार्डन अत्याचार और इंशानीयत के नाम पर कलंक साबित होने वाली वार्डन बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया बच्चों का स्वास्थ्य दोपहर 12 बजे बिगडा किन्तु खुद को बचाने के लिए बच्चों का इलाज नही कराया गया जब जान की बन आई तब बच्चों को रात्री मे 10 घंटे वाद स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहा पर डाक्टर विनोद ने कडी मेहनत कर बच्चों को बचाया और बच्चों को 18 घंटे इलाज हेतू स्वास्थ्य केंद्र मे रखा। 21 बच्चों के स्वास्थ्य समस्या का मामला दवा रही वार्डन सच्चाई बताने वाली चौकीदार कों धमकी दे रही जैसे सरकार इनकी हो अधिकारी इनके हाथ की कठपुतली हो। चोकीदार के साथ छात्रों के पालक है शासकीय व्यवस्था का विरोध होगा।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











