छतरपुर

साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर सेल कार्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम- छात्राओं को किया गया जागरूक

@छतरपुर- आशुतोष द्विवेदी। “ साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम” के अंतर्गत आज साइबर सेल कार्यालय छतरपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर एवं साइबर टीम द्वारा शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की करीब 250 छात्राओं को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, OTP धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग तथा सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई।

छात्राओं को समझाया कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या संदेश पर अपनी व्यक्तिगत व बैंकिंग जानकारी साझा न करें तथा किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की सूचना तुरंत 1930 हेल्पलाइन* नंबर या www.cybercrime.gov.in
पर दर्ज करें। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को सायबर सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
*साइबर सेल, छतरपुर*
(सुरक्षित रहें, सतर्क रहें)

Related Articles

Back to top button