मारपीट व लूट के आरोप, अस्पताल में भी दी जान से मारने की धमकी

भगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विश्वा में दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट लूट पीड़ित ने लगाए आरोप
@छतरपुर। जिले के भगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विश्वा में दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट, लूट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी उचित कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर को लिखित आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

आवेदन के अनुसार, 12 दिसंबर 2025 की रात करीब 8 बजे मुकेश राय अपने घर में लेटे हुए थे। इसी दौरान इंदू सिंह घोषी अपने साथियों—राजेन्द्र सिंह घोषी, जगभान सिंह घोषी, महाराज सिंह घोषी, राजेन्द्र घोषी (पिता खलक सिंह) एवं जितेंद्र सिंह घोषी के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुस आया। आरोप है कि आरोपियों ने शराब व मुर्गा पार्टी के लिए 5 हजार रुपये की मांग की। रुपये देने से इनकार करने पर गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडे व लोहे की रॉड से मुकेश राय की बेरहमी से पिटाई की गई।
मारपीट के दौरान आरोपियों द्वारा घर में रखा करीब दो तोला सोने का हार एवं लगभग एक लाख रुपये नकद लूटकर ले जाने का भी आरोप है। गंभीर रूप से घायल मुकेश राय को मरणासन्न अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पीड़ित का कहना है कि घटना की शिकायत थाना भगवा में की गई, लेकिन पुलिस ने शिकायत के अनुसार मामला दर्ज नहीं किया, जिससे आरोपियों के हौसले और बढ़ गए। आरोप है कि इलाज के दौरान आरोपी इंदू सिंह घोषी कट्टा लेकर अस्पताल पहुंचा और जान से मारने की नीयत से धमकी दी, जिसकी मौखिक सूचना पुलिस को दी गई, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि आरोपी उन्हें खेत और घर जाने से रोक रहे हैं तथा धारदार हथियार दिखाकर पूरे परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। इससे परिवार दहशत में है। मामले को लेकर पीड़ित पहलवान राय ने एसपी से आरोपियों पर गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।











