उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 2 करोड़ 63 लाख रुपए लागत के विद्युत उपकेन्द्र का किया लोकार्पण

भोपाल। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि इंडस्ट्रियल एरिया में उच्च गुणवत्ता का वोल्टेज मिले तथा चौबीसों घंटे विद्युत की निरंतरता रहे। आद्योगिक केन्द्र में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण से उद्योगों को पर्याप्त वोल्टेज की विद्युत आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि आरडीएसएस योजना के तहत फीडर सेपरेशन के कार्य व सबस्टेशन निर्माण के कार्य कराए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में चौबीसों घंटे विद्युत मिले। साथ ही शहरी व औद्योगिक क्षेत्रों में भी भरपूर वोल्टेज के साथ विद्युत की आपूर्ति हो। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने उद्योग विहार चोरहटा रीवा में 2 करोड़ 63 लाख रुपए लागत और 5 केवीए क्षमता के 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र रीवा में सब स्टेशन के निर्माण से इस क्षेत्र को बड़ी उपलब्धि मिली है। हमारा प्रयास है कि स्थितियों को बेहतर से बेहतर बनाया जाए। इसी क्रम में सभी आवश्यक कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। सांसद श्री जनार्दन मिश्र, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, एमपीआईडीसी के ईडी श्री यूके तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और उद्यमी उपस्थित रहे।