मध्यप्रदेशरीवा संभागसिंगरौली

सिंगरौली पुलिस का “सेफ क्लिक – सुरक्षित जीवन” अभियान

दिवसीय साइबर जागरुकता कार्यक्रम "सेफ क्लिक - सुरक्षित जीवन" अभियान का आज दिनांक 11-02-2025 को अटल सामुदा11यिक भवन मे साइबर मेला आयोजित कर हुआ समापन

सिगरौली। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव जी म.प्र. शासन की मंशानुसार एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार साइबर जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से सेफ क्लिक – सुरक्षित जीवन” अभियान एवं इस विषय पर जनमानस को जागरुक करने के लिए प्रदेश भर में दिनांक 01/02/2025 से सतत् चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम सेफ क्लिक – सुरक्षित जीवन” के समापन कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 11-02-2025 को अटल सामुदायिक भवन, सिंगरौली में मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह की उपस्थिति में समपन्न हुआ।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुंदर शाह, नगर पालिक निगम सिंगरौली अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस परस्ते, नवानगर थाना ज्ञानेन्द्र सिंह, बरगवां प्रभारी निरीक्षक राकेश साहू, सूबेदार आशीष तिवारी, एवं अन्य जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अमले व विशाल जन समूह की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

सार्वजनिक संवाद कार्यक्रम, व्यापक सुरक्षा अभियान, जनसंवाद, साइबर संकल्प , नुक्कड़ नाटक , स्लोगन, निबंध लेखन, चित्रकला, कविता पाठ, इंटरनेट क्विज प्रतियोगिता, बैनर पोस्टर प्रदर्शन, क्विज प्रतियोगिता,नाटक कार्यशालाएँ, जागरुकता रैलियाँ, पहचान चोरी, सुरक्षित ब्राउजिंग पर क्विज, आनलाइन वित्तीय लेनदेन की सुरक्षा पर साइबर एक्सपर्ट बाइट,महिलाओं के लिए जागरुकता स्लोगन और वीडियों, धोखाधड़ी से बचने और गोपनीयता की रक्षा पर स्लोगन एनीमेशन वीडियों पॉडकास्ट, साइबर हेल्प लाइन नंबर, साइबर संकल्प अभियान, साइबर अपराध रोकथाम पर सफलता की कहानी एवं साइबर फ्रॉड़ से बचने के उपाय के संबंध में समुदाय के साथ-साथ बालक बालिकाओं को जागरूक किया गया।

साइबर अपराध के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए जिला के महाविद्यालयों में रैली, शपथ, चित्रकला, काव्यपाठ प्रतियोगिता, बैनर, पोस्टर, पंपलेट, लघु फिल्मों नुक्कड़ नाटक आदि माध्यमो से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिले में लगातार किया जाकर शासन की मंशा का प्रभावी पालन एवं क्रियान्वयन कराया गया है। इस पखवाड़े के अंतर्गत लगभग 250 से अधिक कार्यक्रम आयोजित कर करीब 20 हजार से अधिक लोगों को जागरूक किया गया है। उपरोक्त समस्याओं का समाधान केवल कानून से नहीं होगा, बल्कि हमें साइबर फ्राड के प्रति जागरुक होना होगा । शिक्षा, जागरूकता, संवेदनशीलता का प्रसार करना होगा।

इस अभियान के माध्यम से बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं आम नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव एवं डिजिटल सुरक्षा के उपायों के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया गया, जिससे वे साइबर अपराधों का शिकार होने से बच सकें।

साथ ही कार्यक्रम में साइबर जागरुकता से संबंधित विभिन्न विधाओं/ प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, एवं जन-जागरुकता अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए प्रशंसनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी सराहनीय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए “बाल मित्र ग्रुप” का गठन किया गया, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया

इस पहल का उद्देश्य साइबर अपराधों से बचाव, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग तथा डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देना था। पुलिस विभाग एवं स्कूल प्रशासन ने इस कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता अभियानों को जारी रखने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के समापन में आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार अशोक पाण्डेय एवं उनकी सहायक टीम द्वारा साइबर जागरुकता अभियान से संबंधित गीत प्रस्तुत किया गया।

सिंगरौली पुलिस की अपील:-
“सिंगरौली पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहें। अपने व्यक्तिगत एवं वित्तीय डेटा को सुरक्षित रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button