सिंगरौली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की ब्रिकी व तस्करों के खिलाफ कार्यवाही

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के द्वारा अवैध मादक पदार्थो की ब्रिकी व तस्करों की गिरफ्तारी हेतु ऑपरेशन प्रहार के तहत दिनांक 12.02.2025 तक की स्थिति में जिले भर में कुल 42 किलो 668 ग्राम गांजा, 244 शीशी प्रतिबंधित कफ-सिरफ व 12.3 ग्राम हेरोइन/स्मैक जप्त की गई, जिसकी कुल कीमत 9,15,060 रु उक्त प्रकरणों में कुल 5 दो पहिया वाहन भी जप्त किए गए है। विगत वर्षो में तुलनात्मक स्थिति में वर्ष 2023 में 2 किलो 380 ग्राम गांजा, 30 शीशी कफ सिरफ 3 ग्राम स्मैक/ हेरोइन तथा वर्ष 2024 में 14 किलो 950 ग्राम गांजा जप्त कर कार्यवाही की गई थी। इस प्रकार वर्ष 2023 में कुल 07 प्रकरण व 08 आरोपी वर्ष 2024 में कुल 10 प्रकरण 11 आरोपी जबकि वर्ष 2025 में 36 प्रकरण व 39 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है
माह जनवरी 2025 में अभियोजन पक्ष के प्रयासो द्वारा मान.न्यायालय नें एनडीपीएस के प्रकरणों में कई आरोपियों को सजा सुनाई गई जिसकी जानकारी निम्न प्रकार है-
1- प्रेमशंकर सिंह से 1 किलो 20 ग्राम गांजा जप्त कर कार्यवाही की गई थी जिसमें अभियोजन पश्यात् न्यायालय द्वारा दोषसिध्दी पर 5 साल सश्रम कारावास व 25,000रु के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
2- रामलखन बैगा से कुल 180 गांजा के पौधे वजन 72 किलो 740 ग्राम जप्त कर कार्यवाही की गई थी जिसमें अभियोजन पश्यात् न्यायालय द्वारा दोषसिध्दी पर 5 साल सश्रम कारावास व 5,000रु के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
3- राधेश्याम शाह से 1 किलो 550 ग्राम गांजा जप्त कर कार्यवाही की गई थी जिसमें अभियोजन पश्यात् न्यायालय द्वारा दोषसिध्दी पर 5 साल सश्रम कारावास व 25,000रु के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
4- सुनील कुमार साकेत से स्मैक 40 ग्राम जप्त कर कार्यवाही की गई थी। जिसमें अभियोजन पश्यात् न्यायालय द्वारा दोषसिध्दी पर 5 साल सश्रम कारावास व 35,000रु के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा जिले भर में अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रखने हेतु समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।