अगर विकास को दोहराना है तो फिर से कमल खिलाना है: ललिता यादव
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने ग्राम बंधीकला, सलैया में मांगा जनआर्शीवाद

छतरपुर। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष और छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने ग्राम बंधीकला और सलैया में जनसंपर्क किया। उन्होने मतदाताओं का केन्द्र और राज्य की भाजपा की डबल इंजन सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में बताकर भाजपा को भारी मतों से जिताने का निवेदन किया।
बंधीकला गांव में पहुंचने पर श्रीमती ललिता यादव से गांव के लोगों ने अपने परिवार के सदस्य की तरह बडी आत्मीयता से मिलकर बातचीत की। बुजुर्गों ने उन्हें एक बेटी की तरह भरपूर स्नेह देते हुए विजय तिलक लगाया और शाल ओढ़ाकर अपना आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान गांव के युवा भाजपा के झंडे लहराते और नारे लगाते उनके साथ-साथ कदम से कदम मिलाते चलते रहे। इन दोनों गांवों के लोगों ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा की डबल इंजन सरकार की जनहितकारी योजनाओं का असर हर घर में देखने को मिला है। यही सच्चाई भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी।
श्रीमती ललिता यादव ने सभी से निवेदन किया कि अगर विकास को दोहराना है तो कमल के फूल के आगे का बटन दबाकर मोदी जी की डबल इंजन की सरकार को हर हाल में लाना है। तभी तो लाडली बहनों के खाते में पहले 1500 और फिर 3000 रूपये आएंगे। जो बचे हैं उन्हें आवास मिलेंगे, संबल और आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। हर गांव में पक्की सडकें, स्कूल और अस्पताल बनेंगे। किसानों को सम्मान निधि मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि ये भाजपा की मोदी सरकार का ही असर है कि अयोघ्या में रामलला का मंदिर भी बन गया और 22 जनवरी 2024 को रामलला गर्भगृह में विराजेंगे, ये सभी के लिए गौरव की बात है। इस दौरान श्रीमती ललिता यादव ने वर्ष 2018 में 15 माह की कमलनाथ सरकार को झूठे वादों की सरकार बताते हुए तीखे प्रहार किये।
ग्राम सलैया में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने जनमिलन कार्यक्रम में जाकर ग्रामवासियों से मुलाकात की। ग्रामीणों के मन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बसे हैं इसका अहसास तब हुआ जब गांव मे पहुंचते सभी ने नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगना शुरू कर दिये। गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने उनका गांव की बेटी जैसा स्वागत किया और युवाओं ने जोश के साथ भाजपा का समर्थन देने का वादा किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीमती ललिता यादव ने कहा हर ग्रामीण को पता है कि आज अगर गांव में सड़कें हैं, पानी है, किसान सम्मान निधि का लाभ है, पक्का मकान है, लाडली बहना योजना का लाभ है तो इसके पीछे भाजपा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है और शिवराज सिंह का प्रयास है। आगामी 17 नंवंबर को मतदान के दिन कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर छतरपुर में कमल खिलाना है। आप सबके आशीर्वाद से भाजपा एक बार फिर विजयी होगी।