हमने पांच साल जनता से सरोकार निभाया: आलोक चतुर्वेदी
चुनाव के समय घर से निकले लोगों को जनता सबक सिखाएगी: विधायक

छतरपुर। विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने कहा है कि कुछ लोग मौसमी नेता होते हैं। वे मौसम को भांपकर घर से निकलते हैं। नकली चेहरा लगाकर समाजसेवा की बातें करते हैं, खुद को सेवक दिखाकर जनता को गुमराह करते हैं, ऐसे नेता पांच साल गायब रहते हैं लेकिन चुनाव के समय घरों से निकल आते हैं। जनता ऐसे नेताओं को सबक सिखाएगी। छतरपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी ने शुक्रवार को अपने जनसंपर्क के दौरान जनता को आगाह किया कि ऐसे मौसमी नेताओं को पहचानकर उन्हें सबक सिखाएं।
श्री चतुर्वेदी ने शुक्रवार को अपने जनसंपर्क के दौरान वार्ड नं. 40 फौलादी कलम, सिद्धेश्वर मार्ग, कालीमाता मंदिर, बस स्टेण्ड, हटवारा क्षेत्र में भ्रमण किया। इसके बाद वे ग्राम छापर, राईपुरा, कदवां और बछरौनिया में जनता से मिलने पहुंचे। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस को जिताने की अपील की तो वहीं जनसभाओं में भाजपा नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिन्हें प्रत्याशी बनाया है वे पंाच सालों में कभी जनता के बीच नहीं आयीं। कोरोना काल में जब जनता को उनकी जरूरत थी तब उन्होंने सेवा का एक काम नहीं किया। ऐसे ही कुछ दूसरे नेता हैं जो मौसम को भांपकर घर से निकलते हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं लेकिन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ऐसे नेताओं को खूब पहचानती है। यह जनता ऐसे मौसमी नेताओं को सबक सिखाएगी। विधायक श्री चतुर्वेदी ने कहा कि वे पांच वर्षों तक लगातार जनता के बीच रहे, कोरोनाकाल जैसे जानलेवा समय में भी उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर जनता के लिए काम किया है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार मप्र में 18 साल की इस कुशासनकारी सरकार को हटाकर कांग्रेस की सरकार बनाएं।











