पांच दिन से लापता युवती का शव मोहल्ले के कुएं में मिला

छतरपुर। थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत महोबा रोड़ पर पांच दिन से लापता युवती का शव मोहल्ले के कुएं में मिला, युवती के गुम होने पर एसपी से परिवार ने शिकायत। थाना पुलिस नें मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से निकलवाकर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार कुमारी तिलक वर्मा पिता दुर्गा प्रसाद उम्र 29 साल निवासी वार्ड 4 टौरिया मोहल्ला पिछले 21 फरवरी से घर से गायब थी परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन नहीं मिलने पर परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने एसपी में शिकायती आवेदन दिया था। सोमवार को पुलिस ने मोहल्ले में खोजबीन करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की।
मोहल्ले में स्थित भारती कुआं के पास निवासरत मेसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो तिलक वर्मा का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह कुएं में गिरते हुए दिख रही है। पुलिस ने तत्काल शहर के होमगार्ड ऑफिस में जानकारी दी और एसएफएल बल को मौके पर बुलाया गया। रेस्क्यू कर युवती के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। तिलक वर्मा पीएससी की परीक्षा दे रही थी और दो बार प्री क्वालीफाइड कर चुकी है लेकिन इंटरव्यू में फेल हो गई थी।











