पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनाम किया उद्घोषित

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा जिले के विभिन्न थानों के फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु इनाम की उद्घोषणा की गई है।
थाना नौगांव के धोखाधड़ी प्रकरण में फरार आरोपी पप्पू उर्फ अलखराम राजपूत पिता मथुरा राजपूत एवं एक अन्य निवासी ग्राम कुडार थाना खरेला जिला महोबा उत्तर प्रदेश पर ₹5000
थाना खजुराहो के वर्ष 2023 के मारपीट के प्रकरण में आरोपी विनोद रैकवार पिता नारायण रैकवार निवासी ग्राम इमलया थाना बमीठा पर ₹3000
थाना अलीपुरा के 3, थाना भगवा के एक पृथक पृथक प्रकरण में अज्ञात आरोपी पर तीन तीन हज़ार रुपये।
थाना सिविल लाइन के मारपीट एवं एससी एसटी प्रकरण में फरार आरोपी शिवम सिंह चंदेल, कक्कू ठाकुर, चारु , श्याम बिहारी कुशवाहा, अंकित निवासी ग्राम बगौता पर ₹3000 इनाम की उद्घोषणा की गई है।
हाल में थाना बमीठा में ₹20000 के 3 इनामी अमर सिंह, रूपेश गुप्ता, घनश्याम प्रजापति एवं ₹12000 के 2 इनामी बिसला अहिरवार एवं कल्लू अहिरवार गिरफ्तार किए गए। थाना ईशानगर के ₹10000 के इनामी गोलू उर्फ रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली में 29000 रुपए के इनामी 16 वारंटी को गिरफ्तार किया गया। थाना सटई के ₹6000 के वारंटी बिहारी रैकवार एवं थाना लवकुश नगर के ₹4000 के इनामी वारंटी राजा अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है।